एक सितम्‍बर से चलेगी शासकीय अनुबंधित बसें, देवास से इंदौर, उज्‍जैन, हरदा, सोनकच्‍छ और बागली के लिए चलेगी बसें


कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास जिले के बस ऑपरेटरों की ली बैठक
———-
कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने आज कलेक्‍टर कार्यालय के सभाकक्ष में देवास जिले के बस ऑपरेटरों की बैठक ली। बैठक में देवास जिले के बस ऑपरेटरों ने अपनी समस्‍या बताई। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में अप्रैल से अगस्‍त माह तक टैक्‍स, परमीट और बीमा में छूट दी जाये तथा डीजल के भाव भी कम किये जाये। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि राज्‍य शासन इस संबंध में जो भी निर्णय लेगा वो सभी बस ऑपरेटरों पर लागू होगा। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, ट्राफिक डीएसपी श्री किरण शर्मा, परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, ट्राफिक टीआई सुश्री सुप्रिया चौधरी, बस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री विरेन्‍द्र सिंह बैस सहित बस एसोसिएशन के सदस्‍य उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि देवास जिले में एक सितम्‍बर से नागरिकों के आवागमन के लिए परिवहन सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए नगर निगम द्वारा संचालित शासकीय अनुबंधित बस ऑपरेटर अर्थ कनेक्‍ट ट्रांसवे प्राईवेट लिमिटेड और विश्‍वास ट्रांसपोर्ट देवास को यह बसें देवास से प्रतिदिन इंदौर, उज्‍जैन, सोनकच्‍छ, हरदा, बागली, पोलायकला और देवास शहर में भोपाल चौराहे से एबी रोड़, मक्‍सी बायपास से अमलतास अस्‍पताल, एमजी रोड़ के बस स्‍टेण्‍ड से मेंढकी तिराहा तक सूत्र सेवा की बसे शुरू की जायेगी। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बस संचालन के लिए बस में मास्क लगाना, बस को प्रतिदिन सेनेटाईज करना और राज्‍य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। बस के सभी कर्मचारियों की रोजाना जांच हो। सर्दी, बुखार तथा खासी के लक्षण होने पर बस संचालन नहीं कराये। कर्मचारी का अस्‍पताल में इलाज कराये।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने जिले के अन्‍य बस ऑपरेटरों से अपील की है कि बस ऑपरेटर जिले के नागरिकों की आवागमन सुविधा के लिए बस संचालन शुरू करें। देवास जिले में परिवहन व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से शुरू हो सके तथा अन्‍य जिलों से आने-जाने वाले नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो। इसके लिए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बसों का संचालन करे। परिवहन व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से शुरू होने से बस ऑपरेटरों का व्‍यवसाय भी शुरू हो सकेगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बेलखाड़ू से पनागर मार्ग में बघोड़ा पुल से पलटी कार, परियट नदी में गिरी     |     दुकानें बंद हुईं तो कर्मचारी सामने बैठकर बेचने लगा शराब     |     बरगी के ट्रांसफार्मर कंपनी में लगी भीषण आग, बिजली हुई बंद     |     बस्तियों और खेत खलिहानों में तेंदुओं का आतंक, दहशत में गुजर रहीं रातें     |     पन्ना कलेक्टर ने बुंदेली में की अपील-एई 26 अप्रैल खां मतदान में बढ़चढ़ के भाग लओ है     |     मुरैना के रुअर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई पर फायरिंग     |     जनसभा में बोले सीएम मोहन यादव, देश में कमल खिलाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती     |     मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो, जाम में फंसे लोग     |     खाई में गिरा बरातियों को लेकर जा रहा वाहन, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल     |     मुरैना के रुअर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई पर फायरिंग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें