शाजापुर शहजाद खान
शाजापुर एसपी अनिल शर्मा का प्रमोशन हो जाने के बाद अब जिले की कमान नवागत एसपी मोनिका शुक्ला संभालेंगी श्री मति शुक्ला शीघ्र ही शाजापुर आकर चार्ज लेगी आपको बता दे की श्री मति शुक्ला फिलहाल इंदौर ईस्ट की एसपी है। मालवा अभी तक से चर्चा में उन्होंने बताया की जिले शांति व्यवस्था कायम रखना, अपराधो पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता रहेगी श्री मति शुक्ला इंदौर एसपी से पहले डायल 100 शाखा और भोपाल में विभाग के अनेको दायित्व संभाल चुकी हे
शाजापुर में महिला राज- जिले में महिला एसपी के आने के बाद अब महिला राज कायम हो गया हे वर्तमान में जिले के महत्वपूर्ण पदों पर महिलाये ही जिम्मेदारी से काम संभाले हुए हे
श्रीमती अलका श्रीवास्तव -कलेक्टर
मोनिका शुक्ला - पुलिस अधीक्षक
डॉ अनसुइया गवली सिन्हा - जिला स्वास्थ अधिकारी
श्री मीनाक्षी सिंह -अपर कलेक्टर
शाजापुर नप अदयक्ष -शीतल भट्ट
महिला सशक्तिकरण अधिकारी- नीलम चौहान
जिला पंचायत अदयक्ष -कला बई कुंडला
No comments:
Post a Comment