राजगढ़ | 29-नवम्बर-2017जिले में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत चयनित फसलों के पंजीकृत किसानों द्वारा 16 अक्टूबर 2017 से 30 अक्टूबर 2017 की अवधि में मंडी प्रांगण में विक्रय उपज की भावांतर की राशि का भुगतान किया जा चुका है। यदि कृषक भाई उनके द्वारा किये गये भुगतान में कोई त्रुटि पाते है अथवा इस विषय में कोई शिकायत है, तो भुगतान से 15 दिवस में अभ्यावेदन संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेजों बैंक पासबुक की छायाप्रति, भुगतान पत्रक, तौल पर्ची, अनुबंध पत्र आदि के साथ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही शिकायतों के संबंध में जिला स्तरीय भावांतर भुगतान योजना के कंट्रोल रूम (कमरा नंबर 109 कलेक्ट्रेट कार्यालय) के प्रभारी श्री भारत सिंह दूरभाष नंबर 9907030075 पर भी दर्ज करवाकर दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकते है। ऐसे प्राप्त होने वाले समस्त प्रकरणों का निराकरण जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा किया जाएगा।
Malwa Abhi Tak
राजगड
भुगतान में त्रुटि पाए जाने पर अभ्यावेदन प्रस्तुत करे किसान भाई "भावांतर भुगतान योजना"

Shahzad Khan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment