शहज़ाद खान
शाजापुर से 15 किमी दूर ग्राम बेरछा में हुए 10 माह के बच्चे के अपहरण के मामले को पुलिस ने अगले ही दिन ट्रेस कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों ने फिरौती के लालच में बच्चे का अपहरण किया था । हमारी टीम ने तत्परता के साथ कार्य करते हुए । आरोपियों से बच्चे को बरामद कर लिया और सभी आरोपियों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया । प्रेसवार्ता में ASP ज्योति ठाकुर, बेरछा SDOP आर एस अंब भी मोजूद थे
ये है आरोपी- राकेश 33 पिता मनोहरलाल निवासी देवास, गगन शर्मा 38 पिता उमाकांत शर्मा निवासी देवास ओर अमृता पति गगन शर्मा देवास
यह था घटनाक्रम-
बेरछा में आदर्श कॉलोनी में रहने वाले राकेश कारपेंटर के दस माह के बेटे अनमोल का शनिवार रात करीब 8 बजे उसके ही घर से अपहरण हो गया। बच्चे के अपहरण के कुछ माह बाद परिजन व आसपास के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस सक्रिय भी हुई किंतु तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे का अपहरण करने वाले वाहन सहितथाना क्षेत्र की सीमा से निकल गया थे । बावजूद पुलिस ने नाकेबंदी की, जिससे वाहन की लोकेशन आदि के बारे में पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली थी। परिजनों का बच्चे के अपहरण के बाद बुरा हाल हो गया था ।
मामले के खुलासे में इनकी रही सराहनीय भूमिका- ASI केदार पटेल, प्र आ महेश यादव, आर विनोद शर्मा, अनिल मण्डलोई, विक्रम धनवाल, नीलेश क्षोत्रिय, सोहन पटेल, मंजू ठाकुर, एवं सायबर सेल के भूपेंद्र सिंह
तत्पर खुलासे की मिशाल बना बेरछा थाना- आपको बता दे कि इन दिनों बेरछा थाना क्षेत्र जिले में अपराधों के खुलासे ओर अन्य मामलों की कार्यवाही करने में जिले में मिशाल बन गया है । जिले में बेरछा पुलिस की तत्पर कार्यवाही की सराहना की जा रही है ।
शाजापुर से 15 किमी दूर ग्राम बेरछा में हुए 10 माह के बच्चे के अपहरण के मामले को पुलिस ने अगले ही दिन ट्रेस कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों ने फिरौती के लालच में बच्चे का अपहरण किया था । हमारी टीम ने तत्परता के साथ कार्य करते हुए । आरोपियों से बच्चे को बरामद कर लिया और सभी आरोपियों एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया । प्रेसवार्ता में ASP ज्योति ठाकुर, बेरछा SDOP आर एस अंब भी मोजूद थे
ये है आरोपी- राकेश 33 पिता मनोहरलाल निवासी देवास, गगन शर्मा 38 पिता उमाकांत शर्मा निवासी देवास ओर अमृता पति गगन शर्मा देवास
यह था घटनाक्रम-
बेरछा में आदर्श कॉलोनी में रहने वाले राकेश कारपेंटर के दस माह के बेटे अनमोल का शनिवार रात करीब 8 बजे उसके ही घर से अपहरण हो गया। बच्चे के अपहरण के कुछ माह बाद परिजन व आसपास के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस सक्रिय भी हुई किंतु तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे का अपहरण करने वाले वाहन सहितथाना क्षेत्र की सीमा से निकल गया थे । बावजूद पुलिस ने नाकेबंदी की, जिससे वाहन की लोकेशन आदि के बारे में पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली थी। परिजनों का बच्चे के अपहरण के बाद बुरा हाल हो गया था ।
मामले के खुलासे में इनकी रही सराहनीय भूमिका- ASI केदार पटेल, प्र आ महेश यादव, आर विनोद शर्मा, अनिल मण्डलोई, विक्रम धनवाल, नीलेश क्षोत्रिय, सोहन पटेल, मंजू ठाकुर, एवं सायबर सेल के भूपेंद्र सिंह
तत्पर खुलासे की मिशाल बना बेरछा थाना- आपको बता दे कि इन दिनों बेरछा थाना क्षेत्र जिले में अपराधों के खुलासे ओर अन्य मामलों की कार्यवाही करने में जिले में मिशाल बन गया है । जिले में बेरछा पुलिस की तत्पर कार्यवाही की सराहना की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment