शाजापुर– मक्सी के पास स्तिथ ग्राम
गोलवा की तेजू बाई ने आज एएसपी ज्योति ठाकुर को आवेदन देकर शिकायत की और बताया की
मक्सी पुलिस द्वारा मुझपर राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा हे, और मेरे द्वारा
खड़े किये गए गवाहों को भ्रमित किया जा रहा हे, तेजू बाई ने इस मामले को लेकर उसके
गवाह और पुलिस की बातचीत का एक आडियो भी आवेदन के साथ प्रस्तुत किया हे, आपको बता
दे की गोलवा की तेजू बाई ने २९ दिस्मबर को मक्सी पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसपी को
एसपी साहब के पास लेकिन सर नही मिले
तो में मेडम के पास गई, मेडम ने पहले मुझे आफिस में बैठाया, फिर पूछा की ४५ हजार
कहा से लेकर आई थी मेने बताया की मेरे भाई से और मक्सी से लेकर आई थी,
फिर मेडम
उनकी गाडी से मुझे मेरे भाई के पास नलवाया उज्जैन लेकर गई, वहा मेरे भाई से पूछताछ
की,
फिर वहा से हम मक्सी आये यहाँ पर हम वहा गए जहा गाडी गिरवी रखी थी, मेडम ने
उनसे बातचीत की, और मुझे शाम ६ बजे मक्सी छोड़कर चली गई,
तेजुबाई ने शाम को घर जाने
से पहले प्रेस के सामने आरोप लगाया की आज एएसपी मेडम ने मेरे साथ जाँच के नाम पर
दिनभर अभद्रता की डराया धमकाया मेरा मोबाईल बंद करवा दिया और
शाम को जहा हमने गाडी
गिरवी रखी थी वहा पर मुझे थप्पड़ मार दिया, जैसा तेजुबाई पति प्रहलाद निवासी गोलवा
ने अपना विडियो बयान देते हुए बताया
ऐसा पहली बार देखने को आया हे की स्वयं जाँच अधिकारी फरियादी को लेकर गवाहों के घर घर घुमे
आपको बता दे की मामले में दो लोगो की गवाही हो चुकी हे, और स्वयं तेजू बाई की गवाही भी हो गई हे
इनका
कहना हे
मेरी हत्या हो सकती हे, में चुप नही बेठुनी, मेरे साथ अन्याय हो रहा हे,
जिनके पास फ़रियाद लेकर जाओ वही डरा धमका रहे हेमारपीट कर रहे हे, सब मिले हुए हे, मेरे द्वारा बताये गए गवाहों में से आधे को पुलिस ने खरीद लिया हे, मेडम भी टीआई का पक्ष ले रही हे– तेजुबाई गोलवा
----
आपको जो भी जानकारी चाहिए इसके लिए
आप मेरे आफिस आइये मिल जाएगी,
- एएसपी
ज्योति ठाकुर
No comments:
Post a Comment