सर्वधर्म 9वां विवाह-निकाह सम्मेलन 21 अप्रैल 2018 को
शाजापुर। सर्वधर्म विवाह-निकाह सम्मेलन को लेकर गत्् दिवस एकता ग्रुप अध्यक्ष सै. वकार अली के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अभिभाषक काज़ी एहसान उल्ला की सरपरस्ती में बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कन्याओं का निःशुल्क 9वें सम्मेलन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। विगत् वर्षों की तरह इस वर्ष भी एकता ग्रुप द्वारा कन्याओं का निःशुल्क विवाह-निकाह सम्मेलन आगामी 21 अप्रैल
![]() |
फाइल फोटो |
9वै वर्ष भी जज्बा बरक़रार- मालवा के साथ अनेको क्षेत्र में कई
स्थानों पर सामाजिक संगठनो ने सामूहिक विवाह सम्मलेन बहुत ही जोश और जज्बे के साथ
शुरू किये, लेकिन दो चार या जायदा से ज्यादा पांच वर्ष चलने के बाद वो सम्मलेन या
तो विवाद के कारण बंद हो गए या फिर आर्थिक संकट के कारण बंद हो गए, कुछेक ही ऐसे
स्थान हे जहा पर सम्मलेन अब भी देखने को मिलेंगे
लेकिन शाजापुर के एकता ग्रुप
द्वारा दिनांक १६ मई २०१० से शुरू किया गया सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मलेन आज भी
उसी जज्बे के साथ जारी हे, आपको बता दे की उक्त सम्मेलन के आयोजित होने की तारीख
का कई गरीब परिवारों को इन्तजार रहता हे,
एक गरीब लड़की के विवाह से हुई
शुरुआत- एकता ग्रुप द्वारा सामूहिक विवाह
सम्मेलन न तो कोई निजी हित के लिए शुरू हुआ और न ही की कोई झांकी मंडप के लिए शुरू
हुआ, उक्त सम्मलेन के शुरू होने की अजीब ही कहानी हे , जो बड़ी अजीब हे, सम्मलेन की
शुरुआत के बारे में एकता ग्रुप के अध्यक्ष से.वकार अली ने बताया की वर्ष २००९ की
बात हे, शाजापुर में एक विवाह सम्मलेन हो रहा था यहाँ पर एक गरीब परिवार के पास
जमा करने के लिए पेसे कम पड़ गए वो परिवार मदद के लिए हमारे पास आया, हमने उक्त
आयोजन कमेटी से चर्चा की तो उन्होंने आनाकानी की, इस पर हमारे ग्रुप ने उक्त गरीब
परिवार की लड़की का विवाह दिनांक १ मई २००९ को किया और उसी दिन नगर के वरिष्ट और गरीबो के हितो के बारे में सोचने और कुछ करने वाले लोगो के साथ सर्वधर्म निशुल्क
सामूहिक निकाह सम्मलेन करने का निर्णय लिया जो आज भी जारी हे,
No comments:
Post a Comment