शाजापुर - मक्सी टी आई रेवल सिंह बरडे,एएस आई जे एल पुष्पद की ग्राम गोलवा निवासी तेजू बाई पति प्रहलाद थाना क्षेत्र मक्सी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आवेदन देकर मक्सी टीआई ओर
एएस आई कि शिकायत करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे पति को झूठे जुए केस में फसाया, मारपीट की ओर पति को छोड़ने के एवज में 45 हजार लिए ओर और मेरे पति को इतना प्रताड़ित किया की वो थाने से २३ अक्तूबर से लापता हे, और ये लोग मुझे डर धमका रहे है, मेरे साथ न्याय कीजिये, इस पर रोटी हुई फरियादी
को दिलासा दिलवाते हुए और उसके सर पर हाथ रखकर कहा कि में मामले को गंभीरता से लूँगा संबंदितो पर कड़ी कार्यवाही होगी, में बोलता हूं, बहन तुम रोओ मत ऐसा कहते हुए सीएम ने मौजूद अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए सुनवाई करने का आश्वासन दिया।
को दिलासा दिलवाते हुए और उसके सर पर हाथ रखकर कहा कि में मामले को गंभीरता से लूँगा संबंदितो पर कड़ी कार्यवाही होगी, में बोलता हूं, बहन तुम रोओ मत ऐसा कहते हुए सीएम ने मौजूद अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए सुनवाई करने का आश्वासन दिया।
तेजू बाई ने सीएम से कहा की में आपके दरबार में आई हु मेने शाजापुर उज्जैन भी फरियाद की लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही नही हुई अभी तक जाँच ही चल रही हे, मेरे साथ न्याय किया जाए, मुझे मेरे पेसे वापस दिलवाए जाए और हमारे साथ ज्यद्द्ती करने वालो पर मामला दर्ज किया जाये, तेजू बाई ने सीएम से कहा की अगर अब भी सुनवाई नही हुई तो भोपाल आपके यहाँ आकर धरने पर बेठुंगी, इसी प्रकार से मक्सी के एल्डरमेन
रामचंद्र मारू, एस खान, एम जे खान, एम् एस पाटीदार ने आदि पत्रकार गेलरी में जब सीएम एक विकलांग बच्चे से मिल रहे थे उस समय सीएम से कहा की यहाँ कानून व्यबस्था ठीक नही हे, लगातार चोरिया हो रही हे, समाजसेवियों पर बिना जाँच के मामले दर्ज किये जा रहे हे, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हे, और शनिवार को रोड पे खुली वसूली बे रोक टोक हो रही हे, नागरिको ने सीएम से मक्सी टीआई को हटाने की भी मांग की और ज्ञापन सोंपा
रामचंद्र मारू, एस खान, एम जे खान, एम् एस पाटीदार ने आदि पत्रकार गेलरी में जब सीएम एक विकलांग बच्चे से मिल रहे थे उस समय सीएम से कहा की यहाँ कानून व्यबस्था ठीक नही हे, लगातार चोरिया हो रही हे, समाजसेवियों पर बिना जाँच के मामले दर्ज किये जा रहे हे, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हे, और शनिवार को रोड पे खुली वसूली बे रोक टोक हो रही हे, नागरिको ने सीएम से मक्सी टीआई को हटाने की भी मांग की और ज्ञापन सोंपा
No comments:
Post a Comment