जिले में आज कोरोना के 38 मरीज आये सामने,संख्या हुई 606 कुल एक्टिव केस 144 अब तक 8 कि मौत
शाजापुर जिले में आज कोरोना के 38 नए मरीज सामने आए हैं कोविड-19 सेल प्रभारी एवं शाजापुर की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जुही गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में कुल 38 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है इनमे 33 सुजालपुर के हैं चार 4 गुलाना के है और एक मोहन बड़ोदिया का है
आपको बता दे कि शाजापुर जिले में लगातार कोरोना के कदम से आम नागरिकों को सतर्क होने की जरूरत है । और नियमों का पालन करने की आवश्यकता है ।