मध्य प्रदेश की अवैध कॉलोनियां वैध होंगी-देखे खबर

स्वच्छता मिशन और पथ विक्रेता योजना में और अधिक काम करने की जरूरत- मंत्री श्री सिंह

स्वच्छता मिशन और पथ-विक्रेता योजना में और अधिक काम करने की जरूरत है। सभी नगरीय निकाय इस क्षेत्र में पूरे वर्ष काम करें और उल्लेखनीय सफलता हासिल करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक में कही। श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस काम के लिये आवश्यक बजट दिया जायेगा। स्वच्छता का व्यक्ति, समाज और नगरीय निकाय के लिये बहुत अधिक महत्व है। स्वच्छ नगर स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है।

मंत्री श्री सिंह ने पथ-विक्रेता योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि इस योजना के तहत अधिकाधिक गरीबों को लाभ पहुँचाया जाये। नगरीय निकायों में इस योजना के लागू करने के लिये आपस में प्रतियोगिता होना चाहिये। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर नगरीय निकाय के सम्पत्ति कर की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अवैध कॉलोनियां वैध होंगी।

क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से पूरा किया जाये तथा इंदौर जिले के लिये वर्ष 2051 के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाये। आने वाले 30 साल में इंदौर में बड़े एयरपोर्ट, बड़े रेल्वे स्टेशन और बड़े बस स्टेंड की आवश्यकता होगी। इंदौर में नगरीय क्षेत्र में मास्टर प्लान लागू किया गया है। झुग्गी-झोपड़ी हटाई गयी तथा स्वच्छता में चार साल से लगातार नम्बर वन आ रहा है। इंदौर मेट्रो पॉलियन सिटी में देवास, उज्जैन, महू, देपालपुर, सांवेर और पीथमपुर को शामिल किया जाये।

बैठक में मास्टर प्लान-2021 की भी समीक्षा की गई। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि इंदौर विकास की योजना वर्ष 2035 को लक्ष्य करके बनाई जाये।

सांवेर क्षेत्र के विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर मास्टर प्लान बनाते हुये नगर से जुड़े और शहरी क्षेत्र में 29 ग्रामों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहां पर पानी, बिजली सड़क और सीवेज के मुकम्मल इंतजाम किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, सीईओ स्मार्ट सिटी सुश्री अदिति गर्ग के अलावा इंदौर संभाग के नगर निगमों और नगर पालिकाओं के अधिकारी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास और उज्जैन रोड पर बने एसएसटी चेक पाईंट का निरीक्षण     |     मुजफ्फरपुर: घर पर चल रहा था मां का श्राद्ध, छोटा भाई बना हैवान… बड़े भाई को काटकर नदी में फेंका     |     मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने ED को भी स्टेटस रिपोर्ट में देरी पर लगाई फटकार     |     संदेशखाली, भूपतिनगर के बाद अब रामनवमी में हिंसा, लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में क्यों मचा बवाल?     |     चुनाव चिह्न के साथ बार कोड देने का सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव, ECI का इनकार, फैसला सुरक्षित     |     जब बीहड़ में बैठा डकैत ददुआ तय करता था कौन बनेगा सांसद, विधायक और प्रधान     |     उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित     |     लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..     |     पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, केमिकल मिक्सिंग के समय हुआ था ब्लास्ट..     |     होइए वही जो राम रचि राखा… कैसरगंज से टिकट के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें