गब्बर मंसूरी (गेस वेल्डिंग वाले)का इंतकाल
मक्सी. नगर के मंसूरी माेहल्ले में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गब्बर मंसूरी का लंबी बीमारी के चलते साेमवार रात काे उपचार के दाैरान इंतकाल हाे गया। मंगलवार सुबह निकले जनाजे में बड़ी संख्या में लाेगाें ने शामिल हाेकर तालाब की पाल स्थित कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया गया। उनके इंतकाल पर मक्सी मुस्लिम कमेटी सदर आसिफ भाई मेव,सुभाष पटेल,हिन्दु सिंह पटेल,पत्रकार जाहिद खान, शहज़ाद खान, डॉ इलियास भाई मंसूरी,हाजी इशाक भाई शेख, हारून मेव, इशराईल मंसूरी, हकीम खां, राजा मंसूरी अादि ने (खरीजा-ए-अकिदत) श्रद्धांजलि अर्पित की गई।