11 ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित आमजन ने बतायी समस्याएं

शाजापुर, 19 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की 11 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क किया। इन ग्राम पंचायतों के सरपंचो ग्राम की जरूरतों की जानकारी दी और ग्राम पंचायतों में उपस्थित आमजनों ने भी अपनी समस्याएं बतायी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही जनसुनवाई में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री वीएस चौहान, विद्युत वितरण कंपनी डीई श्री डी.के. श्रीवास्तव, एएसएलआर श्री अकलेश मालवीय, खाद्य निरीक्षक श्री अजय खराड़िया भी उपस्थित थे।

आज संपन्‍न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत निपानियाडाबी, सूरजपुर, आसेर, पतोली एवं लड़ावद, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत सिलेपुर, पचावता, टुंगनी एवं निपानिया करजू, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत कालापीपल गांव, जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत उन्डई के सरपंचो एवं ग्रामीणजनों ने समस्याओं से अवगत कराया।

निपानिया डाबी के सरपंच ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार भैंसे अचानक बीमार होकर मर गई है। कलेक्टर ने सरपंच को बताया कि जिला मुख्यालय से चिकित्सक भेज रहे हैं जो चेक करके बतायेंगे कि किस कारण से भैंसो की मृत्यु हुई है। सरपंच ने बताया कि मांगलिक भवन की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने सरपंच स कहा कि स्ट्रीट लाईट एवं ग्राम पंचायत में सोलर लाईट लगवाएं, जिससे बिजली का खर्च बचेगा। सूरजपुर सरपंच ने बताया कि ग्राम में पानी की समस्या है तथा ग्राम में सामुदायिक मांगलिक भवन निर्माण कराया जाना है। कई वर्षों से पुलिया टूटी होने के कारण वर्षा के दिनों में हनौती एवं लालपुरा के बीच अवागमन अवरूद्ध होता है। पचावता सरपंच ने बताया कि गौशाला की बकाया राशि नहीं मिली है। साथ ही कपिलधारा के स्वीकृत 5 कूप में से 4 तैयार हो गये हैं, इनकी भी राशि नहीं मिली है। ग्राम में पानी की समस्या है। आसेर सरपंच ने बताया कि ग्राम में पानी की दिक्कत है और जंगली जानवरों के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है। कालापीपल गांव के सरपंच ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एजेंसी द्वारा एक ओर ही नाली बनाई जा रही है। परफार्मेंस ग्रांट की राशि प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे उपभोक्ताओं की खाद्यान्न पर्ची जनरेट नहीं हो पा रही है, जो शादी होकर गांव में आई है। खाद्य निरीक्षक ने अवगत कराया कि एम-राशन मित्र पोर्टल से ऐसे उपभोक्ताओं के नाम पहले जहां से आए हैं वहां कटवाना होगा, उसके उपरांत ही यहां राशन पर्ची जनरेट होगी। ग्राम में एक ही ट्रांसफार्मर होने से बिजली बार-बार बंद होती है। एक ट्रांसफार्मर की ओर आवश्यकता है। श्मशान के लिए अवागमन का रास्ता नहीं है तथा पुराने स्टॉप डेम की मरम्मत की जाना है। पतोली सरपंच ने बताया कि बंजारो की बस्ती को आबादी घोषित की जाना है। मांगलिक भवन की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उंडई सरपंच ने बताया कि ग्राम में नलकूपों में पानी कमी है। स्टॉप डेम की आवश्यकता है। निपानियाकरजू के सरपचं ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण मो. बड़ोदिया का रास्ता बंद है। इस कारण उन्हे 12 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। सरपंच ने कहा कि ग्राम में उपस्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता है। टूंगनी सरपंच ने बताया कि गांव से शासकीय उचित मूल्य की दुकान दूर है, इसलिये गांव में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाना है। पेयजल की समस्या है। लड़ावद सरपंच ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के कारण उनके सहित ग्राम के अन्य मरीजों को भी फायदा मिला है। सामुदायिक भवन, श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल तथा सीसी रोड की बकाया किश्त नहीं मिली है। ग्राम के हाईस्कूल भवन तक पहुंच मार्ग नहीं है।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ग्राम पंचायतों से मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामों की पेयजल समस्या, आंगनवाड़ियों द्वारा सूखा खाद्यान्न वितरित करने, उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त होने, आयुष्मान कार्ड बनाने, फसल बीमा, पशुओं के बीमा आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतें बिजली के भारी-भरकम बिलों से छुटकारा पाने के लिए सौलर लाईट का प्रयोग करें। साथ ही भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए वर्षा के जल को छोटी-छोटी संरचनाएं बनाकर संग्रहित करें। छत के पानी को जमीन में भेजने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं। ग्रामों में नलजल योजना के तहत बिछायी जा रही पाईपलाइन से शासकीय संस्थाओं को भी कनेक्शन दें। इस अवसर पर सहायक मैनेजर सुश्री तंजीला खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करायी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वो 54 सीटें, जो तय करेंगी 2024 के सत्ता का भविष्य     |     ‘मना किया पर अब्बा नहीं माने…’, अतीक के बेटे का बयान खोलेगा उमेशपाल हत्याकांड का बड़ा राज     |     लगता है मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था…मालदा में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?     |     उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |     MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें