पटवारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों को कम्प्यूटराइज्ड करने के लिये, प्रत्येक पटवारी को निश्चित स्पेसिफिकेशन अथवा उससे बेहतर स्पेसिफिकेशन का लैपटॉप उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है। लैपटॉप का क्रय पटवारी व्दारा स्वयं किया जायेगा तथा प्रति लैपटॉप क्रय हेतु अधिकतम लागत 50 हजार रूपये (पचास हजार केवल) की सीमा तक की राशि राजस्व विभाग व्दारा पटवारी को उपलब्ध कराई जायेगी। लैपटॉप के बीमा एवं अनुरक्षण पर होने वाला व्यय राजस्व विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।
