ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया देवास की प्रतिभावान बेटियों का सम्मान।
देवास। शहर की दो मेहनती बेटियों का चयन डीएसपी व डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने पर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ठा. जयसिंह, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन व मनोज राजानी पूर्व महापौर रेखावर्मा थे। चुड़ी बाखल चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी पद पर चयनित रूबीना शेख एवं डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित विशा वाधवानी का शाल-सीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज शेख(भल्लू) ने अतिथियों व उपस्थित जनसमुदाय से दोनो बेटियों का परिचय कराया। इस मौके पर रूबीना शेख व विशा वाधवानी के परिजनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता भगवानसिंह चावड़ा ने किया व आभार लक्की मक्कड़ ने माना।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, अनिल गोस्वामी,लक्की मक्कड़,मनोज चौधरी, गुरूचरणसिंह सलुजा,शबाना सुहेल,मनीष चौधरी,हिम्मतसिंह चावड़ा,हबीब एहमद भारती,अजीत भल्ला, संतोष मोदी, एजाज नीलम,हारिस गजधर,सलीम पठान, हफीज घोसी,जाकिरउल्लाह, इशान राणा,डॉ.रईस कुरैशी,गुड्डा सोनी,हरीश देवलिया, मनोज सांगते,छोटूसिंह गुर्जर,वसीम हुसैन सलीम मदनी,सलीम शैख़ सर युनुस खान सर अयाज पठान,हॉजी लियाकत मिलन, हॉजी अन्नू भाई मालवा, हॉजी फारूख भाई सागर, हॉजी जफर शेख,काविश गजधर, अनवर भाई चुड़ीवाले, मोहसिन खॉन, तोहेल खॉन,अकबर शेख अमीर शैख़ सोनू मंजरा मोना सहित कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, अनिल गोस्वामी,लक्की मक्कड़,मनोज चौधरी, गुरूचरणसिंह सलुजा,शबाना सुहेल,मनीष चौधरी,हिम्मतसिंह चावड़ा,हबीब एहमद भारती,अजीत भल्ला, संतोष मोदी, एजाज नीलम,हारिस गजधर,सलीम पठान, हफीज घोसी,जाकिरउल्लाह, इशान राणा,डॉ.रईस कुरैशी,गुड्डा सोनी,हरीश देवलिया, मनोज सांगते,छोटूसिंह गुर्जर,वसीम हुसैन सलीम मदनी,सलीम शैख़ सर युनुस खान सर अयाज पठान,हॉजी लियाकत मिलन, हॉजी अन्नू भाई मालवा, हॉजी फारूख भाई सागर, हॉजी जफर शेख,काविश गजधर, अनवर भाई चुड़ीवाले, मोहसिन खॉन, तोहेल खॉन,अकबर शेख अमीर शैख़ सोनू मंजरा मोना सहित कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया देवास की प्रतिभावान बेटियों का सम्मान।
Reviewed by Anonymous
on
5/15/2017
Rating:
