बोलेरो गाड़ी रेलवे हाइट गेज के पोल से टकराई एक की मौत दो घायल शाजापुर जिले के मक्सी में हुआ हादसा
मक्सी -उज्जैन से शाजापुर की तरफ आ रही एक बोलेरो गाड़ी बीती रात मक्सी उज्जैन रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे हाइट गेज के पोल से टकरा गई टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी पूरी तरह से आगे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गाड़ी के अंदर बैठे हेमेंद्र सिंह राठौर जोकि भारतीय सेना के जवान हैं और महू में पदस्थ हैं की मौके पर मौत हो गई और उनके दो साथी गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से निकाला और अस्पताल भेजा
मृतक राठौर शाजापुर के निवासी हैं उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं
वह खरीदी करके घर जा रहे थे और आज उनकी एक बेटी का जन्मदिन था जन्मदिन के सामान की खरीदी करके ही वह अपने घर की तरफ जा रहे थे
तभी मक्सी में हादसा हो गया
आपको बता दें कि मक्सी में जिस स्थान पर यहां एक्सीडेंट हुआ है वहां पर पूर्व में भी इस प्रकार से एक्सीडेंट हो चुके हैं क्योंकि वहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं है और यह ऐसा मोड़ है जिसमें ड्राइवर को अपना वाहन संभालने में बहुत दिक्कत है आती है ।
बताया जा रहा है कि इस घटना में भी ऐसा ही हुआ एक वीडियो कोच बस निकल कर गई उस बस की तेज लाइट इस बोलेरो गाड़ी के ऊपर पड़ी और ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले वहां रोड पर रेलवे के हाइट गेज के पोल से टकरा गए
बोलेरो गाड़ी रेलवे हाइट गेज के पोल से टकराई एक की मौत दो घायल शाजापुर जिले के मक्सी में हुआ हादसा
Reviewed by malwaabhitak
on
9/07/2019
Rating:
