मोमान बडोदिया थाना अंतर्गत ग्राम फावका में बुजुर्ग का शव घर मे मिला
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया के फावका गांव का में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके घर में मिला सूचना मिलने पर मोमन बड़ोदिया थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है थाना प्रभारी श्री अलावा ने बताया कि 60 वर्ष उम्र।के अनोखी लाल सोनी का शव मिला होने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर जांच की जा रही है